सोशल मीडिया पर फेक न्यूज चलाने वालों पर होगी कार्रवाई
रोहड़ू। बिना पंजीकरण के बहुत से सोशल मीडिया चैनल चल रहे हैं, जो फेक न्यूज दिखा रहे हैं। साथ ही धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचा रहे हैं। इसे लेकर प्रशासन गंभीर है। एसडीएम रोहड़ू विजय वर्धन ने बिना पंजीकरण सोशल मीडिया पर पेज और चैनल चलाने वालों को चेतावनी जारी की है।
एसडीएम ने बताया कि प्रशासन के संज्ञान में आया है कि कई सोशल मीडिया ऐसे हैं, जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है। वे मीडिया के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। ऐसे सोशल मीडिया पेज आपत्तिजनक और फेक न्यूज दिखा रहे हैं। इस प्रकार की गतिविधियां समाज में अशांति व अव्यवस्था फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर ऐसे सोशल मीडिया चैनल को उचित नहीं ठहराया जा सकता है, इसलिए सभी सोशल मीडिया पर चैनल चलाने वाले व्यक्तियों व पेज मालिकों को चेतावनी दी जाती है कि समाचार मीडिया के रूप में कार्य करना बंद करे। कोई भी पोस्ट कानूनी या नैतिकता के दायरे से बाहर पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की