बिलासपुर न्यूज: युवा मतदाता की शतप्रतिशत भागीदारी की सुनिश्चितता के सक्रिय प्रयास

सुमन डोगरा, बिलासपुर। जिला बिलासपुर में युवाओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित एवम जागरूक करने के लिए निर्वाचन विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। विभिन्न स्वीप और संस्थाओं व संगठनों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 18 से 19 वर्ष तक की आयु के लगभग 14239 मतदाताओं को इसमें जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है जबकि अभी तक 10582 मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में 20 से 29 आयु वर्ग के लगभग 66988 मतदाताओं को इसके माध्यम से जोड़ने के लिए लक्षित किया गया है जबकि 62427 मतदाता निर्वाचन विभाग द्वारा इसमें सम्मिलित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार मतदान दिवस के दिन जिला में प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक युवा आईकॉन जो गैर राजनीतिज्ञ व्यक्ति होगा को नियुक्त किया जाएगा जिला में 418 मतदान केदो पर प्रतिभावान 418 आईकॉन तैनात रहेंगे जिला में युवा मतदाता पंजीकरण का कार्य भी निरंतर जारी है।

शत प्रतिशत युवाओं की मतदान के प्रति भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा सक्रिय स्तर पर पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है। छूटे हुए पात्र मतदाता 4 मई, 2024 तक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए अपना दावा आनलाईन माध्यम से या बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम: विज्ञान संकाय की कामाक्षी और छाया ने किया ओवर आल टॉप, कला में अर्शिता और कामर्स में शाव्या ने बाजी मारी, देखें प्रदेश में टापर्स की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *