फोटोयुक्त मतदाता निर्वाचक नामावली में किए जाने वाले पुनरीक्षण कार्य के संबंध में अपर जिलाधिकारी ने ली बैठक
अल्मोड़ा । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत फोटोयुक्त मतदाता निर्वाचक नामावली के 1 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर किए जाने वाले पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में एक बैठक आज अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 को मतदाता सूचियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। आलेख्य प्रकाशन के उपरान्त प्रत्येक मतदेय स्थल पर नियुक्त बी०एल०ओ० द्वारा अपने-अपने मतदेय स्थलों पर दावे / आपत्तियाँ प्राप्त की जायेगी।
उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान की निम्न तिथियां निर्धारित की गई हैं – 4 नवंबर 2023, 5 नवंबर 2023, 25 नवंबर 2023 तथा 26 नवंबर 2023। उन्होंने बताया कि दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर को किया जाएगा तथा 5 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
बैठक में उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील कर कहा कि सभी अपने अपने बूथ लेवल एजेंटों को नामित कर लें, जिससे कि त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके।