नालागढ़… #प्रशासन गांव की ओर : साईं पंचायत में लगा शिविर, ग्रामीणों के काम मौके पर ही निपटाए

नालागढ़। प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत आज विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत साईं में, साईं, सौड़ी, बवासनी, बायला, बारियां तथा भटोली कलां इत्यादि ग्राम पंचायतों से संबंधित लोगों की शिकायतें सुनीं गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार बद्दी परमानंद रघुवंशी ने की।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कुल 40 आवेदन मांगों के रूप में प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त 29 इंतकाल किए गए तथा 50 जाति, आय व हिमाचली प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। उन्होंने बताया कि सभी मांगों को संबंधित सभी मांगों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके विभागों से संबंधित प्रदेश सरकार की जनहित में चलाई जा रही योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी भी दी।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने पेयजल, बिजली, पानी तथा सड़कों एवं रास्तों से सम्बन्धित मांगों बारे आवेदन किया। इस अवसर पर परमानंद रघुवंशी तहसीलदार बद्दी , बलराज नेगी नायब तहसीलदार बद्दी , अनीता शर्मा तहसील कल्याण अधिकारी बद्दी , संतोष कुमार खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामशहर , मेहर चंद प्रधान ग्राम पंचायत साईं, पवन कुमार प्रधान ग्राम पंचायत सौड़ी, मनविंदर कौर प्रधान ग्राम पंचायत बबासनी के अतिरिक्त राजस्व, विद्युत, जल शक्ति, लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पुलिस, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस फेल, विकास ठप, जनता त्रस्त : सुखराम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *