पुराने बार भवन की सामग्री को नवनिर्मित बार भवन में निर्गत किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को दिया पत्र
अल्मोड़ा। मल्ला महल पुराने कलेक्ट्रेट में बने बार भवन में लगी सामग्री को नव निर्मित कलेक्ट्रेट के बाहर भवन में निर्गत किए जाने को लेकर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को पत्र दिया।
बार एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में मांग की गई की मल्ला महल जहां नव निर्माण का कार्य चल रहा है उसमें स्थित जिला बार एसोसिएशन के सभागार को तोड़े जाने के बाद उस सभागार में रखी लगी सभी सामग्री को नव नियुक्त नवनिर्मित कलेक्ट्रेट के बाहर भवन को निर्गत किया जाए। अधिवक्ताओं का कहना है कि पुराने बार भवन में लगी सभी सामग्री जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गणों के संघर्षों और प्रयासों से निर्गत हुई थी, वर्तमान में अधिवक्ताओं को नवनिर्मित कलेक्ट्रेट के बार भवन में उक्त सामग्री की सख़्त आवश्यकता है इसलिए उक्त भवन की सामग्री को नवनिर्मित बार भवन में दिया जाना आवश्यक है।
अधिवक्ताओं ने कहा कि पुराने कलेक्ट्रेट के बार भवन में की सभी सामग्री को नव नियुक्त बार भवन को निर्गत किया जाए।इस अवसर पर पूर्व बार अध्यक्ष महेश परिहार, केवल सती, कविंद्र पंत ,गजेंद्र मेहता, प्रेम आर्य, धनंजय साह, भगवती पंत, नीरज जोशी सहित आदि अधिवक्ता शामिल रहे।