आखिर ऐसा क्यों बोले शहनवाज हुसैन?, ‘चुनाव के बाद रोना भी शुरू हो जाएगा…’
पटना। आरजेडी गाना रोना कर रही है इसका मतलब है कि उनका इस बार खाता भी नहीं खुल पाएगा। पिछली बार जीरो पर थे। इस बार भी जीरो हो जाएंगे। इसलिए भी अब गाना रोना शुरू हो गया है।
SOLAN NFCI के छात्र बोले—झूठा नहीं वादा निभाने वाला हो हमारा सांसद I SJ TV I Satymev Jayte
आपको सिर्फ गाना दिख रहा है कई लोगों को रोना भी दिख रहा है। दरअसल तेजस्वी यादव ने बीते दिनों पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए गाने की लाइन सुनाते हुए कहा था कि ‘टन टनाटन टनटन तारा, बीजेपी हो गई नौ दो ग्यारह’। उन्होंने कहा था कि बीजेपी बहुत जल्दी जा रही है।
पूजा रोका द्वारा एक सुंदर कोशिश,आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से बताएं #viralvideo #solan #haldwani
वहीं जब शाहनवाज हुसैन से पूछा गया कि शशि थरूर कह रहे हैं कि बीजेपी 300 से ज्यादा नहीं कर पाईगी तो उन्होंने कहा कि कांग्रेसी भी मान रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की सरकार बन रही है और हम लोग मान रहे हैं कि इस बार हम लोग 400 के पार जा रहे हैं।
शिमला सीट : इतना सन्नाटा क्यों…मीडिया से भाग रहे प्रत्याशी, सवालों के जवाब नहीं या पोल खुलने का डर
‘कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है’
एक सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की आदत है वोट बैंक के लिए विरोध करने की। हम लोग ट्रिपल तलाक कानून जो लाए थे, उसका भी विरोध किया था कांग्रेस ने। वो वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है। हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड चाहते हैं।
शेड की लॉ स्टूडेंट लड़कियों ने बताया किस मुद्दे पर डालेंगी अपने जीवन का पहला वोट
हम लोग बराबर का कानून चाहते हैं। सब के लिए बराबरी चाहते हैं। ओवैसी आ रहे हैं इस सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ओवैसी आ जाएं या कोई आ जाए। 40 में से 40 सीट हम लोग जीतने वाले हैं।
Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2