हिमाचल न्यूज: बाप-बेटे-पोते के बाद अब रजनीकांत उगलेगा नशा तस्करी से जुड़े राज! एक आरोपी को भेजा जेल, अन्य 3 पुलिस रिमांड पर

नाहन। जिला मुख्यालय नाहन में गत 14 जुलाई की रात नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपी बाप-बेटे और पोते के मामले में हाल में दबोचा गया एक अन्य आरोपी रजनीकांत पुलिस हिरासत में मामले से जुड़े कई राज खोल सकता है। फिलहाल इस पूरे केस को लेकर गठित एसआईटी मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। दरअसल नाहन में 24.40 लाख रुपए की नकदी और विभिन्न तरह के नशे की खेप के साथ दबोचे गए आरोपी बाप-बेटे-पोते सहित मामले में हाल ही में दबोचे गए एक अन्य आरोपी रजनीकांत को पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

इससे पहले तीन आरोपियों प्रेम चंद, उसके बेटे सागर और पोते संग्राम को अदालत ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। इन तीनों को भी पुलिस ने सोमवार को ही पुनः अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी प्रेम चंद को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश देकर नाहन जेल भेज दिया है, जबकि आरोपी सागर व उसके बेटे संग्राम की पुलिस हिरासत की अवधि को बढ़ाया गया है। सागर व संग्राम सहित मामले में एजेंट के तौर पर काम करने वाले चौथे आरोपी रजनीकांत को अदालत ने 26 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस के अनुसार आरोपी रजनीकांत पहले से पुलिस गिरफ्त में आए तीन आरोपियों का रिश्तेदार बताया जाता है। मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

दूसरी तरफ पुलिस के जानकारों की मानें तो एसआईटी मामले में बैकवर्ड लिंकेज की जड़ तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। हालांकि ये बाद में ही पता चलेगा कि पुलिस सफल हो पाती है या नहीं, क्योंकि बैकवर्ड लिंकेज की जड़ तक पहुंचने के लिए हजारों किलोमीटर की खाक तो छाननी ही पड़ सकती है। साथ ही इस तरह के अधिकतर मामलों में बैकवर्ड लिंकेज के सरगना भूमिगत भी हो चुके होते हैं। हालांकि एसआईटी इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, लिहाजा मामले में अन्य गिरफ्तारियों से इंकार नहीं किया सकता। चूंकि अभी आरोपी रजनीकांत से भी पूछताछ होना बाकी है। बता दें कि पहले से गिरफ्तार तीन आरोपियों के बैंक खाते पुलिस ने पहले ही दिन सीज कर दिए थे। वहीं, आरोपी सागर नाहन शहर में खुद का जिम भी चला रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *