सोलन न्यूज : रामलीला में अब से कुछ देर बाद हनुमान—मकरध्वज युद्ध और फिर कुंभकरर्ण वध

सोलन। यहां के गंज बाजार में श्री जगदंबा रामलीला मंडल द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला में आज अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाली लीला में हनुमान —मकरध्वज वध और कुंभकर्ण वध तक की लीलाओं का मंचन किया जाएगा। इससे पहले कल हुई रामलीला में नगर निगम के पार्षदों को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। सभी को रामलीला कमेटी की ओर से स्मृति चिहृन देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर : कल सोलन में दो बार लगेगा बिजली कट

कल अंगद का लंका में रावण दरबार में जाकर पैर जमाना व विभिषण का भगवान राम की शरण में आने की लीलाओं का मंचन किया गया।


कल श्रीरामलीला का प्रथम कार्यक्रम सती दाह का एक्ट मंचित किया गया। जिसमें अपने पिता के यज्ञ में भगवान शिव के अपमान से क्रोधित सती का हवन यज्ञ में कूदने की घटना का मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया गया।

इसके बाद हनुमान जी के अशोक वाटिका से लौटने के बाद माता सीता द्वारा दी गई चूडामणि श्रीराम को देने, वानर सेना द्वारा समुद्र पर पुल का निर्माण व अंगद का रावण के दरबार में जाकर पैर जमाने तक की लीलाओं का मंचन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लग गई लाटरी, अब आपको PF पर मिलेगा अधिक रिटर्न

विभिषण का रावण का पक्ष छोड़कर राम की शरण में आने की लीला को देखकर लोग भाव विभोर हो गए रामलीला मंडल के निर्देशक हरीश मारवाह ने विभिषण का पात्र बखूबी निभाया।


इस मौके पर नगर परिषद के तमाम पार्षदों सरदार सिंह ठाकुर, पूनम ग्रोवर, शैलेंद्र गुप्ता, रीतिका, अमरदीप पांजा व रजनी को बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : अनुशासन एवं परिश्रम ही सफलता का मुख्य आधार - डॉ. शांडिल

सभी को मंडल की ओर से पदाधिकारियों ने स्मृति चिहृन देकर सम्मानित किया। रामलीला में मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, निर्देशक हरीश मारवाह, उपाध्यक्ष कुलदीप रावत,गुरशरण सिंह, राकेश अग्रवाल व संजय वर्मा ने अतिथियों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *