सोलन न्यूज : माता के मंदिर से नकदी की चोरी के बाद सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी पर भी किया हाथ साफ, पुलिस ने दबोचा
सोलन। पुलिस ने एक ही रात में मंदिर से नकदी चोरी और उसके बाद सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ करने वाले सिरमौर के पच्छाद निवासी युवक को चोरी के 36 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी ने उसी रात सराहां से भी एक टाटा 407 भी चुराया है। आज अदालत में पेश किया गया। अब पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकार्ड की जानकारी जुटा रही है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शतल देवठी निवासी दीपक वर्मा ने सोलन के सदर पुलिस थाने में आकर लिखित सूचना दी कि उसने अपनी मोहिन्द्रा गोस्टो स्कूटी 1 नवंबर की रात को अपने मकान के ऊपर सड़क के किनारे खड़ी की थी।
अगली सुबह जब वह उक्त स्थान पर गया तो वहां पर इसकी स्कूटी नहीं मिली। जिस पर इसने अपनी स्कूटी की तलाश की, परन्तु कहीं भी उसे स्कूटी का सुराग नहीं मिला।
जब वह अपनी स्कूटी तलाश कर रहा था तो इसे पता चला कि उसी रात काली माता मन्दिर से भी करीब दो हजार रुपये की नकदी चुराई गई है। उसने संदेह जताया कि स्कूटी व मन्दिर से नकदी चुराने वाला एक ही व्यक्ति हो सकता है।
इस तरह अपराधी ने एक ही रात में कुल 62 हजार की संपति पर हाथ साफ कर दिया था। मामले की जांच के दौरान पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करके तत्परता से कार्यवाही करते हुये पुलिस ने आरोपी सिरमौर के पच्छाद तहसील के सराहां गांव निवासी 22वर्षीय सत्यम को सुबाथू रोड सोलन से गिरफ्तार कर लिया।
जाँच के दौरान मालूम हुआ है कि सत्यम ने उसी रात सराहां से भी एक टाटा 407 ट्रक चोरी किया है। इस घटना पर सराहां पुलिस थाने में भी केस दर्ज है।
एसपी के अनुसार सत्यम को आज कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।