बजट के बाद सोना 5100 और चांदी 8000 रुपए सस्ती, ज्वैलरी कारीगरों की छुट्टियां रद्द, बढ़ी गहनों की बिक्री

नई दिल्ली। आम बजट में केंद्र सरकार ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 से 6 % कर दिया, इस वजह से 3 दिन में ही 10 ग्राम सोना करीब 5100 रुपए और प्रति किलो चांदी 8,000 रुपए सस्ती हो गई है। एमसीएक्स पर 10 ग्राम 24 कैरेट वायदा सोना गुरुवार को ६७,६०० रुपए के निचले स्तर तक आ गया, जो बजट से पहले 22 जुलाई को 72,641 रुपए पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी की कीमतें भी एमसीएक्स पर 80,666 रुपए प्रति किलोग्राम तक आ गई, जो 22 जुलाई को 89,245 रुपए पर थी। सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में पिछले 3 दिन में बड़ी गिरावट आई है।

नई वंदे भारत से लेकर बुलेट ट्रेन को लेकर बजट में क्या हुई घोषणा? किस रुट पर चलेगी नई रेल
जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना गुरुवार को 1100 रुपए टूटकर 69,900 रुपए पर आ गया, जो 22 जुलाई को 75,050 रुपए पर था। इसी तरह इंदौर में इसकी कीमतें 70,000 रुपए रही, जो बजट से पहले 76,000 रुपए तक पहुंच गई थी। सरार्फा बाजारों में चांदी की कीमतें भी पिछले 3 दिन में 6,000 रुपए से 8,000 रुपए तक घटी है। गोल्ड-सिल्वर के प्राइस में तेज गिरावट से सस्ते भाव पर सोना खरीदने के लिए ज्वैलरी शॉप पर लोगों की भीड़ उमरने लगी है। लोग अभी से ही धनतेरस-दिवाली और नवंबर-दिसंबर में होने वाली शादी-ब्याह के लिए गोल्ड ज्वैलरी की शॉपिंग करने लगे हैं।

इस डर से जमकर हो रही खरीदारी
सोना-चांदी के व्यापारियों ने कहा कि कुछ लोग इस बात से भी चिंतित हैं कि सोने की मांग में बढ़ोतरी के चलते सरकार कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला वापस ले ले सकती है। कई लोग आशंका जता रहे हैं कि भले ही सोने पर कस्टम ड्यूटी को 15त्न से घटाकर 6त्न कर दिया गया है, लेकिन जीएसटी काउंसिल सोने-चांदी पर जीएसटी की दरों को 3त्न से बढ़ाकर 12त्न कर सकती है। जिससे ग्राहकों के लिए सोने के भाव फिर से पुराने स्तर के पास पहुंच सकते हैं। इस डर से भी लोगों ने सोने की कम कीमतों का फायदा उठाने के लिए मंगलवार शाम से ही ज्वैलरी शॉप पर आना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

20 % बढ़ी Gold and silver की बिक्री
मुंबई-दिल्ली के ज्वैलर्स का कहना है कि उन्हें देर रात तक ग्राहकों को अटेंड करना पड़ रहा है। उन्हें समय से गोल्ड ज्वैलरी की डिलीवरी करने के लिए रात में भी काम करना पड़ रहा है। मुंबई के झावेरी बाजार के ज्वैलर्स ने कहा कि अचानक बढ़ी डिमांड के बाद कई दुकानदारों ने अपने कारीगरों की अगले एक सप्ताह की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं। कस्टम ड्यूटी कम होने के बाद से सोने की डिमांड में 20त्न से अधिक इजाफा हुआ है। ज्वैलर्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एडवांस बुकिंग की सुविधा सहित सोशल मीडिया पर कई तरह के कैंपेन भी चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : डोलमार के पास हादसा, ओखलकांडा के नवयुवक की मौत, पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपा

भाव और गिरने की गुंजाइश
बजट से पहले एमसीएक्स पर सोना प्रति 10 ग्राम 72,500 रुपए के ऊपर चल रहा था, जो अभी 68,000 के नीचे आ चुका है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आइबीजेए) का कहना है कि बजट में कस्टम ड्यूटी में हुई कटौती से सोने की कीमतों पर 6,000 रुपए तक का असर पड़ सकता है। यानी अभी सोना और 2,000 रुपए तक सस्ता हो सकता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर असर
कस्टम ड्यूटी कम किए जाने से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर असर हुआ है। एनएसई पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमतों में 5 से 6 % की गिरावट देखी जा रही है। अगस्त 2016 में लॉन्च एसजीबी अगस्त 2024 में मैच्योर हो रहा है। इसके निवेशकों का अब कम रिटर्न मिलने के आसार हैं। सोने के भाव में इस कटौती ने संभावित खरीदारों के लिए शानदार मौका तैयार किया है, वहीं पुराने निवेशकों को घाटा हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

शहरों में सोने का भाव
शहर 22 कैरेट 24 कैरेट

जयपुर 65,200– 69,900
इंदौर 64,350– 70,000
दिल्ली 64,150– 69,950
मुंबई 64,000,– 69,820
कोलकाता 64,000, 69,820
चेन्नई 64,300 70,150
(10 ग्राम सोने की कीमतें रुपए में)

बजट के बाद एमसीएक्स पर घटी कीमतें
डेट —सोना———- चांदी

22 जुलाई 72,641— 89,245
23 जुलाई 68,648 —85,028
24 जुलाई 69,028— 85,015
25 जुलाई 67,668— 81,075
(प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना, प्रति किलो चांदी की कीमतें रुपए में)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *