तीन दिन की गिरावट के बाद फिर बढ़े संक्रमण के नए मामले, 3.38 लाख मरीज हुए स्वस्थ
नई दिल्ली। देश में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद पिछले 24 घंटों में फिर नये मामले बढ़े हैं लेकिन इसके बावजूद 3.38 लाख से अधिक रिकार्ड संख्या में मरीजों के स्वस्थ होने से रिकवरी दर में वृद्धि और सक्रिय मामलों की दर में कमी आयी है।
इस बीच मंगलवार को 14 लाख 84 हजार 989 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 16 करोड़ 04 लाख , 94 हजार 188 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
एक अप्रैल को कोरोना संक्रमण के चार लाख 01 हजार 933 मामले दर्ज किये गये थे, जो विश्व भर में दैनिक मामलों में सर्वाधिक रही। इसके बाद दैनिक मामलों में आंशिक गिरावट के साथ दो अप्रैल को 3.92 लाख, तीन अप्रैल को 3.68 लाख तथा चार अप्रैल को 3.57 लाख मामले सामने आये थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,82,315 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 06 लाख 65 हजार 148 हो गया। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 34,87,229 हो गयी है।
दूसरी तरफ रिकॉर्ड 3,38,439 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 69 लाख 731 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 3780 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,26,188 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 82.03 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर कम होकर 16.87 प्रतिशत पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर अब 1.09 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 14,945 घटकर 6,44,068 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 65,934 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 41,07,092 तक हो गयी है जबकि 891 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 71,742 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 10,985 बढ़कर 3,57,125 हो गये तथा 26,148 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,39,257 हो गयी है जबकि 57 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5507 हो गयी है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 16,629 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 4,64,383 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 16,538 हो गया है तथा अब तक 12,10,013 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 827 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 90,419 हो गयी है। यहां अब तक 17,752 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 11,24,771 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 1816 कम होकर 77,704 रह गये हैं जबकि 2527 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 3,89,491 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 7745 बढ़कर 1,59,597 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 10,16,182 हो गयी है जबकि 8289 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,230 हो गयी है तथा अब तक 14,612 लोगों की मौत हुई है। वहीं 11,09,450 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 13,264 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,72,568 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 13,798 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 10,81,817 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 3482 बढ़कर 1,24,459 हो गये हैं वहीं 6,53,542 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 210 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9485 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 889 बढ़कर 86,639 हो गये हैं तथा अब तक 5,20,024 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6003 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 1226 बढ़कर 61,935 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,27,976 हो गई है जबकि 9645 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 798 बढ़कर 1,48,297 हो गये हैं तथा अब तक 7779 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 4,64,396 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 4108 बढकर 1,08,830 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 4779 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 4,29,950 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 985 बढ़कर 1,20,946 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 11,744 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7,65,843 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 2763 बढ़कर 1,10,431 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2926 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,10,484 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 4866, झारखंड में 3205, उत्तराखंड में 3015, जम्मू-कश्मीर में 2458, ओडिशा में 2088, हिमाचल प्रदेश में 1660, असम में 1430, गोवा में 1372, पुड्डुचेरी में 865, चंडीगढ़ में 518, मणिपुर में 424, त्रिपुरा में 400, मेघालय में 185, सिक्किम में 151, लद्दाख में 151, नागालैंड में 118, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 70, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में छह तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।