अल्मोड़ा ब्रेकिंग : चौखुटिया में प्रस्तावित सेना के हवाई अड्डे को देखने पहुंचे एयर वाइस मार्शल आलोक शर्मा
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। चौखुटिया के हाट झलां व बसनल में प्रस्तावित सेना के हवाई अड्डे के निर्माण कार्य में आने वाले दिनों में तेजी देखने को मिलेगी। आज इलाहबाद से से आए एयर वाइस मार्शल आलोक शर्मा के साथ पहुंची वायुसेना की पांच सदस्यीय टीम ने वायुसेना के प्रस्तावित हवाई अड्डे के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया।
इससे पहले अधिकारी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से खचार गांव में बनाए गए हैलीपैड पर उतरे और यहां से वाहनों से प्रस्तावित हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस मौके पर स्थानी प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। मालूम हो कि 50 हैक्टेयर भूमि पर बनने वाले इस हवाई अड्डे की लंबाई ढाई किलोमीटर तथा चौड़ाई दो सौ मीटर रखने का प्रस्ताव है। इसके लिए पहले 43 हैक्टयेर भूमि चयनित की गई थी लेकिन आवश्यकताओं को देखते हुए इसमें बाद में इजाफा कर दिया गया। यहां पहुंचने से पहले एयर वाइस मार्शल बरेली भी रूके। वहां से चौखुटिया पहुंचे। खचार हेलीपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। बाद में वायुसेना व प्रशासनिक अधिकारी हाट-झलां को रवाना हो गए। इस मौके पर एडीएम बीएल फिरमार, एसडीएम आरके पांडे, तहसीलदार हेमंत मेहरा, लोनिवि के विजय सैनी सहित कई राजस्व कर्मी मौजूद थे।