अल्मोड़ा …….22 अगस्त को 19 वर्ष तक के बच्चों को खिलाई जाएगी एलबेंडाजोल दवाई

अल्मोड़ा । आगामी 22 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियों के लिए जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई।

कृमि मुक्ति दिवस के दौरान बच्चों को कृमि (पेट के कीड़े) से मुक्ति के लिए 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजोल दवाई दिलाई जाएगी। यह दवाई आंगनबाड़ी केंद्र, एएनएम सेंटर तथा शिक्षण संस्थानों के माध्यम से दिलाई जाएगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि बच्चों को नियमानुसार ही एलबेंडाजोल की खुराक दी जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा न छूटे। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान बालविकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए अपने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले संस्थानों में बच्चों को कृमि मुक्ति के लिए दिलाई जाने वाली दवा एलबेंडाजोल की खुराक दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उक्त दवाई की उपलब्धता 22 अगस्त से पूर्व ही सभी शिक्षण संस्थानों में सुनिश्चित कर ली जाए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *