बड़ी खबर,,शिक्षा विभाग में सभी अटैचमेंट समाप्त मूल विद्यालय पर लौटने के आदेश
उत्तराखंड देहरादून। उत्तराखंड शासन ने प्रदेश में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के समायोजन व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।
महानिदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग में समायोजीकरण व्यवस्था तत्काल प्रभाव से निरस्त की जाती है। यह आदेश विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक शिक्षकों व कर्मियों पर लागू होगा जिन्हें अपने मूल कार्यालय से अन्यत्र संबद्ध किया गया है ऐसे शिक्षकों का संबद्धकरण व्यवस्था अब निरस्त मानी जाएगी।
बताते चलें कि प्रदेश में शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक , शिक्षक व अन्य कर्मचारी कई योजनाओं परियोजनाओं व विभिन्न स्तरों एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय बोर्ड कार्यालय मंडलीय, जनपदीय, विकासखंड स्तरीय कार्यालय मैं समायोजित किए गए हैं जिसके तहत विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है,
लगातार समायोजन की व्यवस्था की खबर आने के बाद उत्तराखंड शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को अपने मूल तैनाती पर वापस लौटने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पूरे प्रदेश में अन्यत्र संबद्ध किये गए शिक्षकों व कर्मचारियों की सूची मांगी गयी है।