काम की खबर : आज बंद रहेंगे नैनीताल जिले के सभी स्कूल व आंगनबाड़ी
हल्द्वानी। मौसम विभाग, देहरादून से गुरुवार की शाम मिले अलर्ट के बाद नैनीतालके जिलाधिकारी ने आज यानी शुक्रवार को को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश दिए हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी में बताया गया है कि नैनीताल जिले में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश व बिजली गिरने की संभावना है।
लाखों सदमे ढेरों गम…एक मिनट में रो न पड़ें तो कहना
इसी यलो अलर्ट के मद्देनजर नैनीताल की डीएम ने 12 जुलाई यानी शुक्रवार को जनपद समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे।
वाह जी! मटन के शौकीनों के लिए आने वाला है मशरूम का शाकाहारी वैगन मीट
उनके आदेशों का अनुपालन न करने वाले संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।