बारिश की आशंका : पिथौरागढ़ जिले के सभी स्कूल कल रहेंगे बंद
पिथौरागढ़। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के अलर्ट के बाद पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रो में 20 अगस्त यानी कल के अवकाश का ऐलान कर दिया है। यह अवकाश कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी, अर्धसरकारी व निजी स्कूलों में रहेगा।
मौराम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 अगस्त को जनपद में कुछ जगहों पर कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना व्यक्त की गयी है।
सोलन नगर निगम मेयर चुनाव में बहुत कुछ गैर संवैधानिक। संजय हिंदवान।
जनपद पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने जिले के अन्तर्गत संचालित कक्षा 1 से 12 तक समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त आगनबाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
नगर निगम मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस के साथ खुद की पार्टी को भी धो डाला
कल के अवकाश की जानकारी समस्त विद्यालयों तक पहुंचाने व इसे सक्ष्ती से लागू कराने की जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़, जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी पिथौरागढ़ को सौंपी गई है।
कौन बनेगा सोलन का मेयर। किसके चांस सबसे ज्यादा, किसका होगा डब्बा गुल।