अल्मोड़ा……….अपर निदेशक ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण समय से पहले बंद मिले विद्यालयों के अध्यापकों पर कार्यवाही के दिए निर्देश

अल्मोड़ा । मण्डलीय अपर निदेशक प्राoशिo कुमाऊं मण्डल नैनीताल अजय कुमार नौडियाल  द्वारा कुमाऊं मण्डल के जनपद अल्मोड़ा व चम्पावत में विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई विद्यालय समय से पहले बंद मिले जिसके बाद अपर निदेशक ने इन विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

अपर निदेशक अजय कुमार द्वारा बीते शुक्रवार को जनपद अल्मोड़ा और चंपावत के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2023 के तहत, रा०इ0का0 लोधिया, अल्मोड़ा, अल्मोड़ा इण्टर कालेज अल्मोड़ा, रा०इ०का० पेटशाल, रा०इ०का० बाड़ेछीना में हाईस्कूल एवं इण्टर की संचालित हो रही परीक्षा  केन्द्रों में मण्डलीय सचल दल द्वारा निरीक्षण किया गया। जहा पर परीक्षाएं शान्तिपूर्वक सम्पादित होती पाई गई। साथ ही  रा०प्रा०वि० पेटशाल, रा०प्रा०वि० मनियागर, रा०प्रा०वि० लधौती नवीन का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें रा०प्रा०वि० पेटशाल में विद्यालय में स्वच्छता हेतु विद्यालय के प्रधानध्यापक को निर्देशित किया गया कि विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखा जाये।

इसके साथ ही  अल्मोड़ा जनपद के रा०प्रा०वि० ध्याडी, विकासखण्ड धौलादेवी विद्यालय समय से पहले ही  बन्द पाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार उक्त समय पर विद्यालय को बन्द करते हुऐ पाये गये। साथ ही उनके विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक  विद्यालय से गायब पाये गये। जिसके बाद अपर निदेशक अजय नौडियाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी प्रा०शि० अल्मोडा को दूरभाष पर तत्काल उक्त अध्यापकों का वेतन रोकते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

इस मौके पर अपर निदेशक के साथ उक्त टीम में कमल चन्द्र प्रधान सहायक व कैलाश सिंह प्रधान सहायक कुन्दन सिंह रावत, स०अ०, मोहन सिंह लटवाल, स०अ० भी शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *