देहरादून… #कोरोना_अपडेट : अल्मोड़ा और देहरादून 4 कोरोना संक्रमित मिले, इतने लोगों ने कोेरोना को हरा कर की घर वापसी
देहरादून। प्रदेश को कोरोना ने बड़ी राहत दी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के मात्र दो जिलों में कुल जमा 4 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं।
बाकी 11 जिलों में कोरोना का एक भी नया संक्रमित नहीं मिला। इस दौरान किसी भी संक्रमित ने दम नहीं तोड़ा। इस बीच पिछले 24 घंटों में 5 कोरोना संक्रमितों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भी भेजा गया। अब प्रदेश में 173 संक्रमित कोरोना से संघर्ष कर रहे हैं। बड़ी खबर यह है कि अब स्वास्थ्य विभाग ने हर रोज महामारी पर जारी होने वाले अपने स्वास्थ्य बुलेटिन अब ब्लैक फंगस की जानकारी देने वाला पेज हटा दिया है। इसकी वजह पिछले कई दिनों से ब्लैक फंगस का कोई नया मरीज आना माना जा रहा है।
आज अल्मोड़ा में एक कोरोना संक्रमित मिला है। इस जिले में आज तक 12214 लोगों में कोरोना का लक्षण पाए जा चुके हैं। उधर देहरादून जिले में आज कोरोना संक्रमित मिले। देहरादून में अब तक 1 लाख 12 हजार 445 लोग कोरोना की गिरफ्त में आ चुके हैं।
आ_अब_लौट_चलें : एक बार अनिल दीप महल के खेतों पर जाएं आखें फटी रह जाएंगी आपकी।