अल्मोड़ा…..भाजपा संस्थापक सदस्य चंद्र मोहन वर्मा की पत्नी आनंदी वर्मा के निधन पर भाजपा ने किया शोक व्यक्त

अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य चंद्र मोहन वर्मा की पत्नी आनंदी वर्मा का निधन हो गया है वे 75 वर्षों की थी पिछले लम्बे समय से बीमार चल रही थी। शनिवार आज 10:30 में उन्होंने अपने आवास में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार प्रसिद्ध विश्वनाथ धाम में किया गया।

वे अपने पीछे दो पुत्रियां और दो पुत्र छोड़ गई हैं उनका बड़ा पुत्र प्रोफेसर चंद्र प्रकाश वर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी प्रोफ़ेसर माया गोला वर्मा सोबन सिंह जीना महाविद्यालयअल्मोड़ा मैं कार्यरत हैं छोटा पुत्र एडवोकेट रमन वर्मा प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं। और दोनों पुत्रियां शिक्षिका है।

आनंदी वर्मा के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा,सासंद अजय टम्टा,प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान,निर्वमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला गोविन्द पिलख्वाल ,अरविंद बिष्ट,ललित लटवाल,रणजीत सिंह भंडारी,राजेंद्र बिष्ट,त्रिलोक लटवाल,धर्मेंद्र बिष्ट,कैलाश गुरुरानी,महेश बिष्ट,संजय डालाकोटी,विनीत बिष्ट,आमित साह मोनू ,मनोज जोशी,अर्जुन बिष्ट,पूरन रावत,जगत तिवारी, जगत भट्ट, भुवन वर्मा,गोविन्द मटेला,किसन गुरुरानी,मंगल बिष्ट,दीपक वर्मा, हरेंद्र वर्मा, कृष्ण बहादुर,इन्द्रमोहन भंडारी, मोहन कनवाल ,उसमान आहमद द्वारा गहरा दुःख व्यक्त किया गया और दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई कि शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी को सहन करने की सामर्थ्य प्रदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  मातृ-मृत्यु दर व शिशु-मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिये करें ठोस प्रयास-डीएम तोमर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *