अल्मोड़ा ब्रेकिंग ….. जंगल की आग बुझा रहे फॉरेस्ट गार्ड सहित चार लोगों की मौत चार अन्य गंभीर  हायर सेंटर रेफर

एस एस कपकोटी 

अल्मोड़ा: बिनसर सेंचुरी में एक बड़ा हादसा हो गया जहां जंगल की आग की चपेट में आने से फारेस्ट गार्ड समेत चार लोगों के जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई है। 

वही, ड्राइवर समेत 4 लोग अन्य लोग आग की चपेट में आने से  बुरी तरह झुलस गए है। जिन्हें बेस अस्पताल लाया गया है। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर भेजा गया।आग की चपेट में आने से वन विभाग का बोलेरा वाहन भी जलकर खाक हो गया।

डॉक्टर का कहना है कि आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति 80% चल चुका है। जबकि अन्य 45% झूलस चुके हैं। अस्पताल में वार्निंग वार्ड न होने से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

वही वन क्षेत्रधिकारी मनोज सनवाल ने बताया कि  3 बजे  विनसर में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद  आठ लोंगो की टीम मौके पर गयी और हवा की तेजी के करण आग ने विकराल रूप ले लिया जिससे 4 लोग भयंकर आग की चपेट में आ गए और चारों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई और और 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए  जिनको हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश ब्रेकिंग: नींद की झपकी आने से डिवाइडर से टकराई कार

अल्मोड़ा में वन विभाग जंगलों की आग पर काबू पाने में पूरी तरीके से नाकामयाब सिद्ध हुआ है। और आए दिन छोटे कर्मचारी वानग्नि के भेट चढ़ रहे हैं । इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है।

बताते चलें कि इस वर्ष  अब तक  जंगलों में आग की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 9 पहुंच  गई है वही अब तक सैकड़ो  हेक्टेयर वन भूमि आग की भेंट चढ़ चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: भक्त प्रह्लाद की मूर्ति तोड़ने का आरोपी युवक अरेस्ट, लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर किया विरोध प्रदर्शन

इस घटना में मरने वालों में

1. त्रिलोक सिंह मेहता पुत्र नारायण सिंह, वन बीट अधिकारी बिंसर रेंज, सिविल एवं सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा, निवासी उडलगांव बाड़ेछीना

2. दीवान राम 35 साल पुत्र पदी राम, दैनिक श्रमिक, निवासी ग्राम सौड़ा, कपड़खान, अल्मोड़ा

3. करन आर्या 21 साल पुत्र विशन राम, फायर वाचर

4. पूरन सिंह 50 साल पुत्र दीवान सिंह, पीआरडी जवान, निवासी ग्राम कलौन, अल्मोड़ा

5. 

 वहीं गंभीर से झुलसे लोगों में 

 कृष्ण कुमार 21 वर्ष पुत्र नारायण राम, फायर वाचर, ग्राम भेटुली, अयारपानी, अल्मोड़ा

2. कुंदन सिंह नेगी 44 साल पुत्र प्रताप नेगी, पीआरडी जवान, ग्राम खांखरी

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज: होमस्टे में ठहरे यूपी के दो युवकों से पकड़ा लाखों का चिट्टा, स्थानीय युवकों को करते थे सप्लाई

3. भगवत सिंह भोज 38 साल पुत्र बची सिंह, वाहन चालक, ग्राम भेटुली, अयारपानी

4. कैलाश भट्ट 54 साल पुत्र बद्रीदत्त भट्ट, दैनिक श्रमिक, ग्राम धनेली, अल्मोड़ा शामिल हैं।

घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा “बिन्सर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आने से 4 वनकर्मियों के निधन का अत्यंत हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ. इस दुख की घड़ी में हमारी सरकार दिवंगतों के परिजनों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता हेतु प्रतिबद्ध है.उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

 उधर, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) को घटना की जांच कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *