अल्मोड़ा ब्रेकिंग : हवालबाग के एक गांव में मुर्गियों का शिकार कर गौशाला में घुसा गुलदार, ग्रामीणों ने बाहर से लगा दी कुंडी

अल्मोड़ा। यहां के हवालबाग विकासखण्ड के इटौला महतगांव में एक गुलदार गौशाला में जा घुसा । उसके अंदर घुसते ही लोगों ने गौशाला का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इससे पहले गुलदार ने दो मुर्गियों का शिकार भी किया। समचार लिखे जाने तक गुलदार गौशाला के अंदर ही बंद है। वन विभाग को ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी तो विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए है। शाम ढले ही गांव में गुलदार के घुस आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


मिली जानकारी के अनुसार इटौला महतगांव में राजेन्द्र मेहता के घर के आंगन में देर शाम गुलदार घुस आगया। उसे मेहता की दो पालतू मुर्गियां मार डालीं। इसके बाद गुलदार पशुओं की गंध सूंघते हुए गौशाला में घुस गया। लोगों ने किसी तरह से गौशाला का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। फिलहाल गुलदार गौशाला के अंदर ही बंद है। वह बाहर निकलने के लिए गुर्रा रहा है।

लोगों ने गुलदार के आमद की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग से अर्जुन बोरा, भवान सिंह रावत आदि मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण सौरव मेहता ने बताया कि गुलदार के गौशाला में घुसने का पता चलते ही ग्रामीणों ने हिम्मत करके गौशाला का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *