अल्मोड़ा ब्रेकिंग ……गोकशी मामले में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा हत्यारों की मदद करता था ग्रामीण

एस एस कपकोटी 

अल्मोड़ा । भतरौंजखान थाना क्षेत्र थाना  के मोहनरी में हुए गोवंश की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से गोवंश काटने के उपकरण जिसमें कुल्हाड़ी, छुरिया, नुकलीनुमा लोहे की रॉड, दो रस्से बरामद हुए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन संख्या यूके 04 सीए 0628 को भी सीज किया गया है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने प्रेस वार्ता के  दौरान बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई। एसओजी, एलआईयू व सर्विलांस टीमों को भी एक्टिव किया गया। पुलिस टीमों ने 72 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश कर आरोपी सलीम उम्र 47 वर्ष पुत्र जमील, निवासी नरपतनगर थाना स्वार, रामपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी ग्राम बधाण, भतरौजखान, इसराइल उम्र 40 वर्ष पुत्र खलील, निवासी दड़ियाल थाना टाण्डा, रामपुर, उत्तर प्रदेश, इमरान उम्र 23 वर्ष पुत्र कयूम, निवासी मुड़ियाकला थाना बाजपुर, जिला उधमसिंहनगर व एक स्थानीय व्यक्ति हरी सिंह कड़ाकोटी उर्फ हरदा उम्र 54 वर्ष पुत्र अमर सिंह, निवासी सूणी, भतरौजखान को गिरफ्तार किया है। इस गोवंश हत्या में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं। जिसके तहत तीन आरोपी लंबे समय से गोवंश की हत्या में लिप्त थे। जिनमें से मोहनरी में स्थानीय व्यक्ति हरी सिंह कड़ाकोटी ने लावारिस जानवरों को पैसा लेकर सुनसान जगह पर पहुंचाया। और तीन अन्य आरोपियों ने चारों गोवंश की हत्या कर इनका बीफ मुरादाबाद पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

पुलिस के अनुसार गोकशी के आरोपी हरी सिंह कड़ाकोटी उर्फ हरदा के भिकियासैंण मोटर मार्ग में दो मकान है। साथ ही एक बैंक में खुद का जनरेटर है। जिसे वह खुद आपरेट करता है। सलीम की पहचान हरी सिंह कड़कोटी से है। सलीम का परिवार लंबे समय से भतरौंजखान में रहता है। काफी समय से वे एक दूसरे को पहचानते है। मामले का तीसरा आरोपी इसराइल पेशे से कसाई है। जबकि चौथा आरोपी इमरान इसराइल का भांजा है। जो घरों में टाइल्स, पत्थर लगाने का कार्य करता है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : घर से नाराज होकर निकले बालक बरेली से बरामद

पुलिस के मुताबिक मोहनरी में हुई चार गोवंश की हत्या में स्थानीय व्यक्ति हरी सिंह ने तीनों आरोपियों का पूरा साथ दिया। आरोपियों ने उसे पैसे का लालच देकर लावारिस जानवरों को सुनसान जगह तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी। ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह का शक न हो। उससे ठीक वैसा ही किया। बीते 1 मई को उसने क्षेत्र में लावारिस घूम रहे चार गोवंश को रिची रोड पर सूनसान जगह पहुंचा दिया। गोवंश की हत्या में लिप्त तीनों आरोपी हथियार और अन्य औजारों के साथ मौके पर पहुंचे। कुल्हाड़ी से प्रहार कर चारों गोवंश की हत्या कर उन्हें सड़क से नीचे खाई में फेंक दिया। जिसके वाद 3 मई को रिची व मोहनरी रोड के नीचे खाई में 4 गोवंश के क्षत-विक्षत अंग मिले थे। मामला गोमांस की तस्करी से जुड़ा था। आरोपी गोवंश के अनुपयोगी अंग मौके पर छोड़कर बीफ लेकर फरार हो गए। मामला सार्वजनिक होने पर विभिन्न संगठन के लोगों ने पुलिस से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। और अंततः पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस चारों आरोपियों के पुलिस रिकॉर्ड कंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *