अल्मोड़ा—बैंक प्रबन्धकों के साथ की गई गोष्ठी में सीओ रानीखेत ने दिए निर्देश
अल्मोडा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रचिता जुयाल के निर्देशन में सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा द्वारा कोतवाली रानीखेत में कस्बा रानीखेत व चिलियानौला क्षेत्र के समस्त बैंक प्रबन्धकों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में उपस्थित सभी बैंक प्रबन्धकों को बैंको व एटीएम की सुरक्षा के दृष्टिगत दिन एवं रात्रि में सुरक्षा कर्मी नियुक्त करने, नई टेक्नोलाँजी के सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने, बैंकों में आने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखने तथा बैंक में हेलमेट पहन कर प्रवेश वर्जित करने हेतु निर्देशित किया गया।
सभी को हेल्पलाईन नम्बर डायल 112 सहित कोतवाली रानीखेत व प्रभारी निरीक्षक रानीखेत व सीओ रानीखेत के मोबाईल नम्बर की जानकारी दी गयी तथा बैंक/एटीएम में किसी भी प्रकार की संदिग्धता प्रतीत होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने हेतु कहा गया। गोष्ठी में उपस्थित प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन द्वारा भी बैंक/एटीएम सुरक्षा हेतु बैंक प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।