अल्मोड़ा…….. डामरीकरण किए गए सभी सड़कों की सूची उपलब्ध कराई जाय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

अल्मोड़ा। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में किए गए कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चयनित दुर्घटना संभावित स्थलों में अवशेष सुधार कार्य जल्द पूर्ण किए जाएं।

जिलाधिकारी ने अतिक्रमण किए गए स्थलों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी तहसीलों में गठित टास्क फोर्स के साथ अतिक्रमण का सर्वे कर जल्द कार्यवाही की जए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नालों एवं कल्वर्ट से भी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़कों पर यदि निर्माण सामग्री पाई जाती है तो संबंधितों को नोटिस जारी किया जाए, तथा अतिक्रमण की पुनरावृति करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए । जिलाधिकारी द्वारा पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि ट्रैफिक में नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई बढ़ाई जाए। रात्रि चेकिंग, स्कूली वाहनों की चेकिंग जैसे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।

इस दौरान उन्होंने सड़कों के विभिन्न प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ समझौता न किया जाए। कहा कि जिस सड़क की गुणवत्ता में शिकायत पाई जाती है, तो ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सड़कों में डामरीकरण किया गया है, उन सभी सड़कों की सूची उपलब्ध कराई जाए जिससे उन कार्यों का सत्यापन कराया जा सके। बैठक में अधीक्षण अभियंता प्रथम वृत लोनिवि अल्मोड़ा मुकेश परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग ....... लक्ष्मेश्वर क्षेत्र में शरारती तत्वों ने शिक्षक की स्कूटी को किया आग हवाले 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *