अल्मोड़ा—स्थापना दिवस पर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री शुरेश भट्ट ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

अल्मोडा- भारतीय जनता पार्टी के 44 वां स्थापना दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा पहुंचे भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
स्थानीय शिखर होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में सुरेश भट ने भाजपा के 44 वें स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि 6 अप्रैल 1980 को पार्टी की स्थापना हुई आज पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।इस पार्टी की न्यूज़ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रखी थी आज भाजपा के 18 करोड़ से अधिक सदस्य हैं ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने वृद्धावस्था, दिव्यांग व विधवा पेंशन में सौ रुपए मासिक वृद्धि करते हुए 1500/- मासिक किया गया, समूह क.ख.ग एवं घ में दिव्यांगता की श्रेणीवार 04 प्रतिशत पद क्षैतिज आरक्षण हेतु किये गये हैं , वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 20 वर्ष से अधिक आयु के पुत्र पौत्र होने तथा बीपीएल परिवार एवं समस्त स्रोतों सहित परिवार की वार्षिक आय 48000/- वाले वृद्धजनों को पेंशन स्वीकृत करने का किया गया है बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन करते हुए शिविर स्थल पर ही पात्र व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है

साथ ही अटल आवास योजनान्तर्गत आवास की लागत पर्वतीय क्षेत्रों हेतु र 38500/- एवं मैदानी क्षेत्रों हेतु र35000/- वृद्धि करते हुए पर्वतीय क्षेत्रों के लिए 1,30,000/- एवं मैदानी क्षेत्रों के लिए 1,20,000/- कर दी गई है। साथ ही पात्रता हेतु वार्षिक आय सीमा 32000/- में वृद्धि करते हुए अब 48000/- निर्धारित की गई और अनुसूचित जाति के निर्धन व्यक्तियों की पुत्री तथा निराश्रित विधवाओं को पुत्रियों की शादी अनुदान योजना में पात्रता हेतु निर्धारित आय सीमा 4000/- प्रतिमाह की गई निर्धारित। वहीं 30 फीसदी क्षैतिज महिला आरक्षण से महिला सशक्तिकरण के प्रयासों को बल दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा ने सभी अपने जिला मुख्यालयों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम किया हैं और सभी कार्यकर्ताओं के घर झंडा लगाने का कार्यक्रम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा 4 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाया जाना तय किया गया हैं। सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत जो केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना विशेषकर जो गरीब तबके की योजनाएं हैं दलितों, पिछड़ों और वंचितों तथा महिलाओं के लिए जो योजनाऐं संचालित की गई है उनको जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।

साथ ही 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती और 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाने का कार्यक्रम तय किया है जिसमें अलग-अलग मोर्चों को यह कार्यक्रम दिए गए हैं। इसी क्रम में सभी जिलों में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जय हो …राज्यपाल ने किए बाबा केदारनाथ और भगवान बद्री विशाल के दर्शन

उन्होंने कहा कि 2024 में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बने उसके लिए भी आज से अभियान शुरू किया गया है साथ ही आज से ही एक बार फिर मोदी सरकार के नारे को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दीवार लेखन का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है जिसके तहत सभी जिलों के जिला अध्यक्ष 2 बजे दीवार लेखन का कार्य शुरू करेंगे साथ ही सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष भी 3 बजे दीवार लेखन का कार्य शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि लगभग 1 महीने तक यह दीवार लेखन का कार्यक्रम चलेगा जिसमें हर बूथ द्वारा 10 दीवार लेखन का कार्यक्रम किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग कुमाऊं : डोली में अस्पताल पहुंचाई जा रही महिला ने रास्ते में ही दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक मरा जन्मा

प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, जगत तिवारी जगत भट्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : देहरादून में कबाड़ की दुकान में विस्फोट, 8 घायल, तीन गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *