अल्मोड़ा…. डोल आश्रम में 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन

अल्मोड़ा। जिले के  लमगड़ा ब्लॉक के डोल आश्रम में 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने रहा है। बाबा कल्याण दास महाराज ने बताया कि इस ज्ञान यज्ञ में देश के प्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा कथा वाचन करेंगे।

कल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास में आयोजित एक बैठक में की गई बैठक में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने के लिए लोगों ने सुझाव भी दिए। भागवत कथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  14 समितियों का गठन भी  किया गया।


बाबा कल्याण दास महाराज ने बताया कि इस ज्ञान यज्ञ में देश के प्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा कथा वाचन करेंगे।उन्होंने सभी लोगों से कथा ज्ञान यज्ञ को सफल बनाने की अपील की। कल्याण दास महाराज ने बताया कि 23 अप्रैल की सुबह को महिलाएं कलश यात्रा निकालेंगी। हर रोज सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक प्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा कथा वाचन करेंगे। इसके बाद शाम को 6 बजे से 8 बजे तक भजन संध्या होगी। कथा ज्ञान यज्ञ में 23 और 24 अप्रैल को उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका खुशी जोशी, 25 से 27 अप्रैल तक वृंदावन के देवकीनंदन शर्मा रासलीला, 28 और 29 अप्रैल को उत्तराखंड की जानीमानी लोक गायिका माया उपाध्याय की प्रस्तुतियां होंगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों,सामाजिक संगठनों से सहयोग की अपील के साथ ही भागवत कथा सुनने के लिए आने की अपील की

बैठक में महंत कपिलेश्वर नंद,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा,कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज गुड्डू,भाजपा नेता सुभाष पांडे,लमगड़ा के ब्लाक प्रमुख विक्रम बगड़वाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,एसएसजे परिसर की छात्रसंघ उपाध्यक्षा रुचि कुटोला,कांग्रेस नेता दीवान सतवाल, भाजपा नेता संजय डालाकोटी,गोपाल चौहान,नीमा ढैला, चतुर सिंह,देवकी बिष्ट,चंदन बोरा, ललित सतवाल आदि लोग इस बैठक में मौजूद रहे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड सम्मान : नेपाल से सम्मानित होकर लौटे रानीपोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *