अल्मोड़ा …. आँपरेशन मुक्ति टीम ने शिक्षा से वंचित दो और बच्चों को किया चिन्हित जल्द कराया जाएगा स्कूल में दाखिला

अल्मोड़ा। जनपद में ऑपरेशन मुक्ति टीम लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रही है टीम द्वारा अपेक्षा नहीं शिक्षा दें अभियान के तहत जनपद में ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित हैं और बाल श्रम और भिक्षावृत्ति में लगे हैं उन को चिन्हित किया जा रहा है साथ ही लोगों को बच्चों से बाल श्रम और भिक्षावृत्ति ने करवाने तथा कहीं भी इस प्रकार के बच्चे नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए जागरूक कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

एसएसपी अल्मोड़ा रजिता जुयाल के निर्देश पर सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में दिनांक 21/03/2023* को जनपद की आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दें” अभियान के तहत नगर अल्मोड़ा क्षेत्र में भ्रमण कर 2 बच्चे को स्कूल में दाखिला करवाने के लिए चिन्हित किया गया है। अल्मोड़ा आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा प्रथम चरण में अब तक 10 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिनका शीघ्र ही स्कूल में दाखिला कराया जायेगा। 20 बच्चों का अब तक स्कूल में दाखिला कराया जा चुका है।

टीम द्वारा अल्मोड़ा नगर के पेटशाल, चितई व फलसीमा आदि क्षेत्रों में बैनर, पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से लोगों को ऑपरेशन मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया। लोगों को छोटे बच्चों से बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो सूचना तत्काल पुलिस को दें। आँपरेशन मुक्ति टीम में एएसआई राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल सुरेश गिरी, कांस्टेबल भूपाल सिंह, कांस्टेबल बालम सिंह व महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *