अल्मोड़ा……..आँपरेशन मुक्ति टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया “भिक्षा नही शिक्षा दें” जनजागरुकता अभियान
अल्मोड़ा। एसएसपी श्रीमती रचिता के निर्देशन पर सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में दिनांक 22/03/2023 को जनपद की आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दें” अभियान के तहत भनौली, गुणादित्य, सुवाखान, दन्या आदि क्षेत्रों में बैनर, पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से लोगों को ऑपरेशन मुक्ति के संबंध में जागरूक किया गया।
टीम ने लोगों को छोटे बच्चों से बाल श्रम ना करवाने व भिक्षा ना देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों के परिजनों को जागरूक कर अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनका भविष्य संवारा जा सके।
आँपरेशन मुक्ति टीम में एएसआई राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल सुरेश गिरी, कांस्टेबल भूपाल सिंह, कांस्टेबल बालम सिंह व महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी आदि रहे।