नेक कार्य @ अल्मोड़ा : एसबीआई फांउडेशन एवं संजीवनी संस्था कोविड काल में चला रही कोविड केयर सेंटर

अल्मोड़ा। एसबीआई फाउंडेशन मुंबई एवं संजीवनी संस्था की संयुक्त पहल से कोरोना की सर्वव्यापी त्रासदी और आगामी लहर को ध्यान में रखते हुए आम जनमानस की सुविधा के लिए विकासखंड स्याल्दे के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, देघाट में कोविड केयर सेन्टर चलाया जा रहा है।

विगत माह जुलाई व अगस्त के तहत अब तक यहां पर उपलब्ध सुविधाओं के सहयोग से स्वास्थ्य सेवा विभाग 2751 लोगों का कोरोना से बचाव के तहत टीकाकरण का कार्य पूर्ण करा चुका है व साथ ही अब तक कुल 537 लोगों का RTPCR कराया जा चुका है।

जिसमें अभी तक प्राप्त सभी परिणाम नेगेटिव रहे। कोविड केयर सेन्टर में नजदीक के गाँव के साथ ही दूर-दराज़ के लोगों के द्वारा यहाँ आकर अपना टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। यह कोविड केयर सेन्टर अल्मोड़ा, पौड़ी व चमोली जिलों को जोड़ता है। उक्त टीकाकरण अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देघाट व संजीवनी संस्था के स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

जिसकी आम जनमानस के द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। संस्था द्वारा पूर्व में ही सेंटर में 20 बैड स्थापित कराए जा चुके हैं। जिसमें आवश्यक उपकरण स्थापित किए गए हैं, ताकि समय रहते ही स्थानीय स्तर पर संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *