अल्मोड़ा— प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने कामकाजी बैठक में दिए निर्देश

अल्मोड़ा- भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने पार्टी कार्यालय पातालदेवी में कामकाजी बैठक की गई जिसमें आगामी 30 मार्च तक सभी बूथों व पन्ना प्रमुख, पन्ने की टोली के गठन करने के लिए निर्देश दिए।

अजय कुमार ने त्रीं शक्ति पर जोर डालते हुए कहा कि बूथ प्रभारी बूथ संयोजक को विस्तारक अपने-अपने शक्ति केंद्र में जाकर प्रत्येक बूथ में बूथ गठन का कार्य कर लें, उन्होंने कहा कि जिन स्थानीय उत्पादों को हम खाने में परहेज करते थे। उन्हें आज पांच सितारा होटलों में परोसा जा रहा है।

स्वच्छता अभियान यह केवल मोदी का अभियान ही नहीं यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाया है। सरकार का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है जिन्हें लाभ मिलना है उनसे बात करना और अपने पार्टी के साथ जोड़ने का काम करना है । बूथ का गठन के समय सबका साथ सबका विश्वास, सर्व स्पर्शी समाजिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर बूथ का गठन करना आवश्यक है। जिलाअध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा बूथ गठन व मन की बात जैसे कार्यक्रम सौ फीसदी सही हो इसकी चिंता हर किसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी को करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

बैठक में जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा,प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष प्रकाश भट्ट आनंद डंगवाल मीना भैसोडा़ ,बीना नयाल ,कैलाश गुरुरानी,जिला कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा ,जिलामंत्री संजय डालाकोटी, देवाशीष नेगी, बंदना आर्य ,महेश बिष्ट,जिला मिडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट,सहमिडिया प्रभारी जगत तिवारी, जगदीश तिवारी ,लीला बोरा,संजय बिष्ट, खीम सिंह बिष्ट, मंगल सिंह रावत ,वीरेंद्र चिलवाल,भूपाल परिहार,लक्ष्मण डसीला, दर्शन रावत, जगत तिवारी ,मनोज जोशी,जगत भट्ट,श्याम पांडे,कमल अधिकारी ,भानु अधिकारी, कुंदन नगरकोटी,विजय सतवाल ,दिनेश पांडे,रमेश बोरा,मनीष बिष्ट,बालम करायत,कमाल भट्ट ,शंकर कुमैया,मनीष जोशी,सभी मंडलो के शक्ति केंद्र प्रभारी शक्ति केंद्र विस्तारक शक्ति केंद्र संयोजक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *