संकट में जीवन ज्योति @ अल्मोड़ा : महिला का एएचएसजी टेस्ट करने पर चिकित्सालय कर्मी पुरूष सहित दो हिरासत में, चिकित्सक की भूमिका की भी हो रही जांच
अल्मोड़ा। यहां के जीवन ज्योति चिकित्सालय पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। खबर है कि चिकित्सालय के दो कर्मचारी पुलिस हिरासत में हैं और चिकित्सक व उसकी पत्नी की इस केस में भूमिका की पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर देकर बताया है कि 24 अगस्त को वह अपने इलाज के लिये जीवन ज्योति हाँस्पिटल गई थी। वहां उसका खून टेस्ट हुआ था। व एक विवादित HSG टेस्ट हुआ था।
महिला का कहना है कि एचएसजी टेस्ट कैसे होता है उसे न तो इसका पता था और यह टेस्ट क्यों किया जाता है यह भी उसे पता नहीं था। उसका कहना है कि उसे यह भी नहीं बताया गया कि उसका यह टेस्ट कैसे किया जाएगा। महिला का कहना है कि उसे एक महिला कर्मी कमरे में ले गई और कपड़े खोलने को कहा। इसके बाद एक व्यक्ति कमरे में आ गया और जबरदस्ती उसके निजी अंगों पर टार्च मारकर देखने लगा। महिला का आरोप है कि उस व्यक्ति के हाथ में बड़ा सा मोबाइल फोन भी था। उसे आशंका है कि उस व्यक्ति ने उसकी फोटो भी खींची होगी।
महिला ने आरोप लगाया है कि यह सभी कार्य चिकित्सालय के संचालक और उनकी पत्नी के निर्देश पर ही किए जाते हैं। देर रात खबर आ रही है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी चिकित्सालय पुरूषकर्मी व महिलाकर्मी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में चिकित्सक की भूमिका की जांच की जा रही है। जांच में यदि चिकित्सक व उसकी पत्नी की भी भूमिका मिली तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है।