अल्मोड़ा……..सात लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा।  जनपद एसओजी/एएनटीएफ व सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोलू गैराड मन्दिर के समीप ताकुला रोड पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को सात लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

बता दें कि एसएसपी श्रीमती रचिता अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशा मुक्त अभियान के तहत युवाओं एवं स्कूली छात्रों को नशे का शिकार होने से बचाने के लिए जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशे के सौदागरों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।

इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ आँपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व/पर्यवेक्षण में कल दिनांक-27.03.2023 की रात्रि जनपद एसओजी/एएनटीएफ व सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गोलू गैराड मन्दिर के समीप ताकुला रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त फिरोज खान, उम्र- 30 वर्ष पुत्र शब्बू खान, निवासी खातानगरिया निकट ईदगाह, थाना मिलक, जिला रामपुर, उ0प्र0 के कब्जे से 74.04 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने बताया कि स्मैक तस्कर फिरोज खान फतेहगंज (बरेली)  से स्मैक लाकर बागेश्वर की तरफ ले जा रहा था इसका उद्देश्य स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं में बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करना था।जिसे चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस टीम के,थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा सुनील सिंह धानिक,प्रभारी एएनटीएफ अल्मोड़ा सौरभ कुमार भारती,कानि0 विरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा, कानि0 सूरज बोरा, थाना सोमेश्वर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *