हल्द्वानी ब्रेकिंग : सेंट्रल हास्पिटल से गौलापार के 800 के बजाए 2000 रुपये वसूलने वाला एंबुलैंस चालक एसओजी ने दबोचा
हल्द्वानी। एसओजी की टीम ने एक ऐसे एंबुलैंस चालक को गिरफ्तार किया है जो कोरोना काल में मरीजों से निर्धारित से ज्यादा किराया वसूल रहा था। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि कुछ एंबुलैंस चालक प्रशासन द्वारा तय रेटों से ज्यादा किराया वसूल रहे हैं। ऐसी ही सूचनाओं को पुख्ता करने का जिम्मा उन्होंने एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार को सौंपा।
कल एसओजी की टीम ने सूचनाओं के आधार पर सेंट्रल हास्प्टिल के बाहर अपना जाल बिछाया। यहां आजादनगर के लाइन नंबर 5 निवासी शाहरूख खान अपनी एंबुलैंस लेकर खड़ा था। उसके पास एसओजी के जवान मरीज का तीमारदार बनकर गया। उसने बताया कि मरीज को गौलापार स्थित उसके घर पहुंचाना है। इस पर शाहरूख ने उससे दो हजार रुपये किराया देने के लिए कहा। जबकि गौलापार का किराया प्रशासन ने 800 रूपये तय किया है। एसओजी के जवान ने शाहरूख को दो हजार रुपये दिए। इसी बीच एसओजी की बाकी टीम वहां पहुंच गई और एंबुलैंस चालक शाहरूख को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कहा है कि मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस का अभियान जानरी रहेगा।