अलमोड़ा …….. आगनबड़ी कार्यकर्तियों द्वारा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी
अल्मोड़ा । अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगनबाडी कार्यकर्तियों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ़ जामकर की नारेबाजी।
बता दें कि अल्मोड़े के गांधी पार्क में जिले के अलग अलग विकास खण्डों से आगनबाडी कार्यकर्ताएं बड़ी संख्या में एकत्रित हुई और सरकार से अपनी मांगों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए अपने मानदेय को बढ़ाकर 600 रूपये करने की मांग रखी
साथ ही उन्होंने कहा की मिनी कार्यकर्तियों का उच्चीकरण हो गया है परन्तु आगनबाडी कार्यकर्ताओं का उच्चीकरण नही हुआ है और वरीयता के हिसाब से मानदेय दिया जाना चाहिए। और जो हमें BLO का कार्य दिया जाता है उसका मानदेय अभी तक नही दिया गया है और साथ ही गर्मियों एवं जाड़ो की छुट्टी जिस तरह से शिक्षक को दी जाती है वैसे ही आगनबाडी कार्यकर्तियों को भी मिलने की मांग रखी है
यदि मांग नही मानी जाती है तो आगनबाडी कार्यकर्तियों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करेंगे एवं अनिश्चित कालीन हडताल पर जाने और BLO के कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।