सितारगंज… #गुस्सा : सड़क पर निर्माण कार्य को ध्वस्त करने की मांग, एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
सितारगंज। वार्ड 13 के लोगों ने व्यापारी पर अमरिया चौराहे से पंडरीखेड़ा मार्ग पर सड़क पर निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने उसे ध्वस्त करने की मांग की है। एसडीएम ने तहसीलदार को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उप जिलाधिकारी तुशार सैनी को सौंपे ज्ञापन में वार्ड वासियों का कहना है कि अमरिया चौराहे से पंडरीखेड़ा को मुख्य मार्ग गया है। जिसमें कई कालोनियां बनी हैं। इसी मार्ग पर शूजा टायर जिसका स्वामी एजाज अहमद है। उसने दुकान व भवन बनाया है।
इस भवन का निर्माण रास्ते पर किया गया है। आरोप है कि विरोध करने पर वह वार्डवासियों से अभद्रता करता है व धमकी देता है। लोगों को रास्ते से आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मांग की गई कि अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाये।
एसडीएम ने तहसीलदार व ईओ को तत्काल कार्रवाई करने र्यवाही करने का निर्देश दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में हरपाल सिंह, सचिन गंगवार, गुरनाम सिंह, परगट सिंह, शिवम, शुभम, कलीम, मो.आजम, साकिर, गुरजीत आदि शामिल थे।