देहरादून… #गुस्सा : दंत चिकित्सकों ने गांधी पार्क पर दिया धरना

देहरादून। नौकरी की मांग को लेकर दंत चिकित्सक गांधी पार्क पर धरने पर डटे हैं। आरोप है कि सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। जिससे उनमें आक्रोश बढ़ रहा है। गुरुवार को सुबह से धरना शुरू कर दिया है।


बुधवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना भी उनके बीच पहुंचे थे। उन्होंने उनकी सरकार आने पर उन्हें नौकरी देने की बात कही थी, वहीं सरकार पर उनको नौकरी का दबाव बनाने के लिए पत्र लिखने को कहा था।

डाक्टरों ने कहा कि कोरोना काल में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेवाएं दे रहे करीब 68 दंत चिकित्सकों को सरकार ने संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसके विरोध में दंत चिकित्सक गांधी पार्क के बाहर आंदोलन कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक हर 5,000 की जनसंख्या पर एक दंत चिकित्सक होना चाहिए, लेकिन इसके अनुरूप राज्य सरकार काम नहीं कर रही है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने डाक्टरों के मसले को सदन में उठाए जाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी का बड़ा सवाल…तो क्या इस बार भी मानसून में गौला पुल से खतरे से खाली नहीं होगा सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *