किच्छा… गिरफ्तारी न होने पर गुस्साए सभासद, समर्थकों के साथ कोतवाली घेरी
किच्छा। सभासद पुत्र पर जानलेवा हमले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को बड़ी संख्या में लोगो ने कोतवाली घेर ली। और वहीं धरना देने बैठ गए। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। एसएसआई सुनील सुतेडी के समझाने के बाद भी धरने पर बैठे लोग गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। 10 सितंबर की शाम वार्ड नंबर 16 से सभासद संतोष रानी के पुत्र विकास गुप्ता को घेर कर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया था।
पुलिस ने पूर्व सभासद सतीश गुप्ता के प्रार्थना पत्र पर नंदलाल, किशन, उमेश, सनी, मोहित व बंटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मगर करीब दो महीने पूरे होने को है, अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए।
इससे सभासद और उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया। रविवार को गिरफ्तारी की मांग पर कोतवाली पहुंचे लोगों ने कहा कि कुछ समय पहले प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार ने आरेापितों को 15 अक्टूबर तक गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया था। मगर ऐसा नहीं हुआ। उसके बाद 30 अक्टूबर तक गिरफ्तारी न होने पर गुस्साए सभासद समर्थकों के साथ कोतवाली में धरने पर बैठ गए।
उन्होंने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जो भी समझाने के लिए आया उसे खरी सुननी पड़ी। सभासद का कहना था कि जब कोतवाल ने गिरफ्तारी का आश्वासन देकर कार्रवाई नहीं की तो वह अब किसी की नहीं सुनने वाले। इस बीच भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक राय, संसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी, भाजयुमो कुमाऊ मंडल संयोजक विवेक दीप सिंह भी पूर्व सभासद सतीश गुप्ता के समर्थन में कोतवाली पहुंच गए। इससे मामला और गरम हो गया। गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग धरने पर डटे रहे।