हल्द्वानी…ब्रेकिंग: पनियाली में दहेज की बलि चढ़ गई अनीता, पुलिस ने पति सहित सास, ससुर व जेठ पर दर्ज किया केस

हल्द्वानी। पनियाली में किराय पर रहने वाली एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद उसके पिता ने अपने दामाद, उसके पिता, मां और बड़े भाई के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।


मिली जानकारी के अनुसार मृतका अनीता के पिता शाहजहांपुर निवासी गिरींद ने मुखानी पुलिस थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी बेटी अनीता का विवाह 6 वर्ष पूर्व बरेली के सुभाष नगर निवासी अनुज के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुआ था। अनुज से अनीता को दो बच्चे भी हैं। बड़े बेटे की उम्र चार वर्ष है और छोटी बेटी की उम्र एक वर्ष है।


गिरींद के अनुसार शादी के बाद से पति अनुज, ससुर ओम नन्द, माता कृष्णा व भाई श्याम चरन मिलकर अनीता को कम दहेज लाने के लिए प्रताडित करते थे। वे उसके साथ एक लाख रूपये नकद और अपाचे बाइक लाने के लिए मारपीट किया करते थे। यह बात अपने पिता को स्वयं अनीता ने बताई थी।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

गिरींद के अनुसार वह गरीब है और बेटी के ससुराल वालों की मांग को पूरा नहीं कर सकता था इसलिए उसने कई बार अनीता के ससुरालियों व पति को समझाने का प्रयास भी किया था, लेकिन अनीता के ससुराली नहीं माने।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

इस बीच अनुज के परिजनों ने लगभग तीन माह पूर्व माता पिता व जेठ ने साजिश के तहत अनीता और अनुज को बच्चों समेत घर से निकाल दिया। इसके बाद अनुज अनीता व बच्चों को लेकर मुखानी थाने के अंतरगत पनियाली गांव में आकर किराय पर रहने लगा। यहां वह दिहाड़ी मजदूरी करता था।


कल शाम चार बजे उन्हें सूचना मिली कि अनीता की मौत हो गई है। उसका कहना है कि अनुज के परिवार के आसपास रहने वाले लोगों ने उन्हें बतायाकि तुम्हारी बेटी की हत्या कर दी गई है। इसकी सूचना गिरींद ने मुखानी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। उसका कहना है कि अनुज के ग्राम प्रधान यहां आए और उन्हें धमकियां दी गईं।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप


पुलिसने गिरींद की शिकायत पर अनीता के ससुर ओम नंद, सास कृष्णा और अनुज के बड़े भाई श्याम चरण के खिलाफ दहेज अधिनियम की धारा 3 व चार, तथा आईपीसी की 498ए व 304 बी के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *