बिलासपुर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

सुमन डोगरा, बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय रामलाल ठाकुर ने शिरकत की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित और सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य नीना वासुदेवा ने मुख्यातिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और महाविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

इसके पश्चात मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की मैं इसी महाविद्यालय का छात्र रहा हूं और अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में आज की युवा पीढ़ी को शिक्षा के महत्त्व और जीवन में इसे अनिवार्य अंग के रूप में ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि अपनी संस्कृति, पारंपरिक धरोहरों को सहेजना है ये हमारी पहचान है इसे हमने आने वाली पीढ़ियों को यथारूप हस्तांतरित करना है।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर की गौरव गाथा बहुत प्राचीन है इसे हम सभी ने युवा पीढ़ी के सहयोग से संरक्षित करना है। हमें आपसी भाईचारे और सहयोग से अपनी पुरानी संस्कृति के गौरव को प्राप्त करना है। उन्होंने पूर्व में सरकारों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी छलांग लगाई है विशेषकर महिला शिक्षा को सशक्त करने में हमारे और प्रदेश की जनता के प्रयास सराहनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह के अवसर पर शैक्षणिक, खेल, और अन्य सहगामी क्रियाओं तथा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 500 से अधिक विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ कटवाल ने कार्यक्रम के अंत मे सभी का धन्यवाद किया।इस अवसर पर पीटीए प्रधान नईम महोम्मद व अन्य विशिष्ट अतिथियो के साथ साथ समस्त महाविद्यालय परिवार मौज़ूद रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *