बिलासपुर न्यूज : राजकीय महाविद्यालय श्री नयना देवी जी में हुआ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह
सुमन डोगरा, बिलासपुर। राजकीय महाविद्यालय श्री नयना देवी जी मे आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मैं तहसीलदार श्री नयना देवी विपिन ठाकुर ने शिरकत की। मुख्य अतिथि का शाल ओढ़ाकर और टोपी पहनाकर स्वागत किया इसके बाद सबसे पहले छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
महाविधालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उसके उपरांत महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं द्वारा, बिलासपुरी गिद्दा, भजन, पंजाबी भांगड़ा, नाटी, नाटक, आदि प्रस्तुतियां देकर मुख्य अतिथि एवम अन्य उपस्थित अभिभावकों लोगों का मन मोह लिया।
साथ ही आए हुए मुख्य अतिथि तहसीलदार श्री नयना देवी जी विपिन ठाकुर ने अपने संबोधन में बच्चों को पूरा जोर देकर कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी को संस्कारवान होना चाहिए। अपने माता पिता और गुरु जनों के दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। और सबसे पहले अपने जीवन में नशे को अपने आप से दूर रखें। अपने समाज में भी इसको फैलने से रोके। नशा जिंदगी को हमेशा बर्बाद कर देता है। स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से भी दूर रहना चाहिए। आजकल इस युग में डिजीटल टेक्नोलॉजी का भी बच्चों को इस्तेमाल सही तरीके से करना चाहिए । ताकि डिजीटल टेक्नोलॉजी का उपयोग अपनी पढ़ाई और विवेक को डिवेलप करने के लिए करें।
मुख्य अतिथि ने खेल गतिविधियों मैं विजेता रहे विद्यार्थियों को शॉट पुट मैं प्रथम सपना , निखिल,आशा, डिस्कस थ्रोअर में, मन्नत, प्रियंका, अंकुश, दिनेश कुमार, जेवलिंग थ्रो में, सविका, चंचल, हेमराज, हाई जंप में, मीना देवी दिनेश कुमार, लॉन्ग जंप में मीना देवी, संदीप कुमार दिनेश कुमार आदि को पुरस्कार बांटे ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर श्याम लाल , प्रो. पंकज कुमार, प्रो. सुभाष कुमार,प्रो. अजय कुमार, प्रो. साक्षी मेहता, प्रो. वैभव पाठक हिमेश शर्मा और अन्य गेस्ट रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर महेंद्रपाल सिंह , पीटीए प्रधान विनोद कुमार, सुख राम, छोटू राम और अभिभावकगण मौजूद रहे