उत्तराखंड…आयुष्मान के नाम पर एक और फर्जीवाड़ा, आईसीयू में इलाज के बिना प्राइवेट अस्पताल ने मांगा करोड़ों का क्लेम

देहरादून। आयुष्मान योजना में पंजीकृत यूएस नगर के एक प्राइवेट हॉस्पीटल ने आईसीयू में इलाज के बिना ही मरीजों के फर्जी क्लेम प्रस्तुत कर दिए। यही नहीं जो डॉक्टर अस्पताल में तैनात ही नहीं है उसके नाम से भी फर्जी बिल बनाए गए हैं। फर्जीवाड़ा कर बनाए गए कुल एक करोड़ पांच लाख के बिलों का भुगतान रोकते हुए अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है।

हल्द्वानी…दहेज का दानव: पति ने बीवी को दिया जहर, फिर उसकी छोटी बहन को लेकर हुआ फरार, सास — ससुर व पति पर केस

आयुष्मान योजना को संचालित करने वाले राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत प्राइवेट अस्पताल के इलाज के बिलों में बड़े स्तर पर गड़बड़ी पकड़ी गई है। यह देखते हुए अस्पताल का भुगतान रोकते हुए नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

उत्तराखंड ….बिना नक्शा पास हो रहे 11 निर्माण सील

सात दिन के भीतर नोटिस का जबाव न आने पर अस्पताल को योजना से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओर से इलाज के जो बिल भुगतान के लिए भेजे गए उनमें कई तरह की गड़बड़ी पाई गई है। आईसीयू के 118 बिल फर्जी पाए गए। डीके कोटिया ने बताया कि अस्पताल की ओर से भुगतान के लिए बिल भेजे थे।

लालकुआं …ब्रेकिंग जिपं सीट पर कमलेश चंदोला ने भाजपा विधायक के भाई को हराया

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

भेजे गए बिलों में से 118 ऐसे थे जिसमें मरीजों का इलाज आईसीयू में दिखाया गया है लेकिन इसका कोई सुबूत नहीं है। इसके अलावा 49 बिल ऐसे हैं जिसमें ऐसे डॉक्टर के नाम से इलाज दिखाया गया है जो अस्पताल में तैनात नहीं है। अस्पताल की ओर से अपने पोर्टल में भी इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

उद्धव का इस्तीफा…CM की कुर्सी के साथ विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ी, गुवाहाटी से गोवा पहुंचे बागी विधायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *