हल्द्वानी…ब्रेकिंग न्यूज: एमबीपीजी कालेज परिसर में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर दूसरे गुट का हमला, तलवार व तमंचे चले, एक युवक घायल, पुलिस कर रही पूछताछ
हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज परिसर में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर तलवार व तमंचे लेकर आए तीन दर्जन से अधिक युवकों ने हमला कर दिया। हस घटनाक्रम में एक पूर्व छात्र घायल हुआ है। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच कर प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे हैं। इस बीच कुछ युवकों ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी अपने अपने मोबाइल पर बनाई है। पुलिस उनसे भी हमलावरों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। घायल युवक का इलाज नैनीताल रोड के कृष्णा हास्पीटल में किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे कुछ युवक कालेज के मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बीच कुछ युवक तलवार और तमंचे लहराते हुए वहां पहुंच गए। इनमें से कई युवकों के मुंह पर मास्क व गमछे थे तो कुछ के चेहरे खुले थे। इन युवकों की संख्या 35 से 40 के आसपास बताई जा रही हैं उन्होंने परिसर में पहुंचते ही आते ही फायरिंग शुरू कर दी और एक युवक को दबोच लिया।
उस पर तलवार से वार कर दिया। तलवार युवक के चेहरे पर लगी और वह लहू लुहान हो गया। घायल युवक गोलियों की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। मौजूद छात्र व स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्र को लहुलुहान कर गैंग के सदस्य वहां से भाग गए। घायल की पहचान बरेली रोड धान मिल निवासी शिवम बिष्ट के रूप में हुई है। जब हमलावर शिवम पर हमलाकर रहे थे उस वक्त क्रिकेट खेल रहे कुछ युवकों ने अपने अपने मोबाइल से वीडियो शूट किए जो अब पुलिस के पास पहुंच गए हैं।
शिवम को तुरंत नजदीकी कृष्णा चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। कुछ हमलावर युवकों की पहचान हो जाने का दावा भ्ज्ञी किया जा रहा है।
पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी मिली तो कोतवाली से एसएसआई विजय मेहता अपनी टीम के साथ मौके पर और उसके बाद चिकित्सालय पहुंचे जहां वे प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे हें।