कुल्लू के शीतला मंदिर में फिर हुई चोरी, सोने के नेत्र और तीन छत्र ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस
कुल्लू। कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित शीतला माता मंदिर में एक बार फिर से बीती रात चोरों ने माता के सोने के नेत्र और तीन छत्र चोरी कर लिए। मंदिर के पुजारी ने चोरी की सूचना कुल्लू पुलिस को दी। इसके अलावा मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. सूचना पर कुल्लू पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
शीतला माता मंदिर के पुजारी मदन लाल शर्मा ने कहा, “सुबह 6 बजे जब वह मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा की माता की मूर्ति के ऊपर लगे तीन सोने के छत्र चोरी हो गए हैं. इसके अलावा माता को चढ़ाए गए सोने के नेत्र भी चोरी हो गए हैं। जिसके बाद उन्होंने शीघ्र अन्य लोगों को सूचित किया और इस बारे में पुलिस को भी सूचना दी. इससे पहले दो बार चोरों ने इस मंदिर को अपना निशाना बनाया था”।
मंदिर के पुजारी मदन शर्मा ने कहा:
पहले भी शीतला माता मंदिर से चांदी के छत्र चोरी हुई थी। कुल्लू पुलिस को चाहिए कि वह रात के समय गश्त को तेज करें. क्योंकि अब दशहरा उत्सव भी आने वाला है। इस दौरान बाहरी राज्यों से हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। ताकि इस तरह की आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके।
वहीं एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा, “पुजारी मदन लाल शर्मा की सूचना पर कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मंदिर के आसपास के इलाकों में भी पूछताछ कर रही है और अन्य इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी चेक किया जा रहा है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा”।