हल्द्वानी ब्रेकिंग : लालकुआं से सीधे अृमतसर के लिए ट्रेन को मिली मंजूरी, लोगों में हर्ष
लालकुआं (नैनीताल)। केंद्र सरकार ने कुमाऊं के लालकुआं जंक्शन से अमृतसर के लिए ट्रेन के प्रस्ताव को अपनी हरी झंडी दिखा दी है। इस नई ट्रेन के चलने से उत्तराखंड के कुमाऊं अमृतसर रूट पर जाने वाले यात्रियों को तो लाभ होगा ही। स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हल्द्वानी सिख संगत ने रक्षा राज्य मंत्री व नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट व उत्तराखंड प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार प्रकट किया है।
जानकारी देते हुए हल्द्वानी सिख संगत के दलजीत सिंह चड्ढा व एसजीपीसी मेंबर प्रताप सिंह सिद्धू ने बताया कि प्रस्तावित रेल को मंजूरी मिलने से राज्य के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और तीर्थ यात्रियों को अमृतसर और वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।
आभार व्यक्त करने वालों में उत्तराखंड से श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा के महासचिव अमरजीत सिंह बोपाराय, ट्रांसपोर्टर नेता हरजीत सिंह चड्ढा, सुखजीत सिंह, मुकेश भट्ट, पंडित दया किशन शर्मा, गुरलाल सिंह लाली आदि शामिल हैं।