ब्रेकिंग सोलन : अर्की नगर पंचायत वार्ड सभासद उप चुनाव, कांग्रेस समर्थित पदम कौशल ने भाजपा को दी मात

सोलन। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को उनके ही गृह क्षेत्र में घेरने की भाजपा की सभी कोशिशों को पलीता लग गया है। आज शाम नगर पंचायत अर्की के वार्ड नंबर दो मियांपुर में रिक्त पड़ी सभासद सीट के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पदम कौशल ने भाजपा समर्थित दीवान चंद को 25 वोटों से शिकस्त देकर सभासद सीट पर कब्जा कर लिया।


दरअसल भाजपा का प्रयास था कि इस सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करके संजय अवस्थी को उनके गृह क्षेत्र में ही ललकारा जाए, लेकिन कम मतदान के बावजूद भाजपा नेताओं के प्रयास सिरे नहीं चढ़ सके। इस हार के साथ भाजपा नेताओं की नगर पंचायत अर्की में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को कब्जाने की रणनीतियां भी औधें मुंह जा गिरी है।

आज मतदान के बाद देर सायं पदक कौशल को चुनाव में बवजेता घोषित कर दिया गया। आज हुए मतदान में 407 में से 291 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस वार्ड में कुल 407 मतदाताओं में से 201 महिलाएं और 206 पुरुष मतदाता है। हालांकि आज सुबह से ही लोगों को मतदान के प्रति कम उत्साह देखने को मिल रहा था। इक्का दुक्का मतदाता ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। शाम तक कुल 291 मतदाताओं ने मतदान किया। इस तरह आज हुए वार्ड नंबर दो के उपचुनाव में कुल लगीाग 71 प्रतिशत मतदान हुआ।


मतदान का समय समाप्त होने के बाद एसडीएम अर्की की देखरेख में मतगणना शुरू की गई। कुछ ही देर में चुनाव के नतीजे में सामने आ गए। इस चुनाव में कांग्रेस समर्थित पदम कौशल को 158 वोट मिले जबकि भाजपा समर्थित दीवान चंद को 133 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। इस तरह पदम ने अपने रणनीतिक कौशल का परिचय देते हुए दीवान चंद को 25 वोटों से मात देने के साथ अर्की भाजपा की सारी रणनीतियों को भी चारों खाने चित्त कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : बीफ बेचने वाली कम्पनियों से चंदा उगाही पर बेनकाब हुई भाजपा…. संदीप सांख्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *