पाकिस्तानी BAT को सेना ने दिया उसी के अंदाज में जवाब, LoC के नजदीक मारा गया एक घुसपैठिया

जम्मू कश्मीर। कुपवाड़ा जिले में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच अभी भी मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं। सैनिकों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। बताया जा रहा है की रक्षा कर रहे चार जवान इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं और एक जवान शहीद हो गया है।

भारतीय सेना ने बताया कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में माछिल सेक्टर स्थित कामकारी में फॉर्वर्ड पोस्ट पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई। सेवा के अनुसार इस गोलाबारी में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया है जबकि घायल जवानों को मौके से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। सुरक्षा बलों को कुपवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। यहां पिछले कई दिनों से सुना एंटी टेरर ऑपरेशन चल रही है।

बताया जा रहा है कि यह पाकिस्तान की तरफ से किया गया एक BAT अटैक है। मसलन, BAT का मतलब होता है बॉर्डर एक्शन टीम, जिसमें पाकिस्तानी सेना के कमांडो और आतंकी शामिल होते हैं। यह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर घुसपैठ करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

इस मुठभेड़ को लेकर खबर आ रही है कि यह बेहद खतरनाक मुठभेड़ है और अभी भी हालात काफी गंभीर बने हुए हैं। सेना की तरफ से जवान बहादुरी से आतंकवादियों से लड़ रहे हैं। यह घटना एक बार फिर से आतंकवाद के खतरे को उजागर कर रही है। पिछले एक महीने से जम्मू कश्मीर में कई आतंकी हमले हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *