बागेश्वर…सेना के जवान को बचपन की दोस्त पर विश्वास करना पड़ा भारी, ईनाम में मिली धनराशि से हल्द्वानी में जमीन खरीदवाने का झांसा देकर 44 लाख ठगने का आरोप, मोटाहल्दू की युवती—बैंक प्रबंधक पर केस दर्ज
बागेश्वर। भारतीय सेना में तैनात कांडा निवासी जवान को अपनी बचपन की दोस्त पर जवानी में विश्वास करना भारी पड़ गया। नैनीताल के मोटाहल्दू क्षेत्र में रहने वाली अस युवती ने सेना के जवान को हल्द्वानी में जमीन दिलवाने का झांसा देकर न सिर्फ उससे 44लाख रूपये ऐंठ लिए बल्कि अपने रूपये मांगने पर उसके खिलाफ बलात्कार व धमकी देेने के आरोप में लालकुआं पुलिस थाने में केस भी दर्ज करा दिया। बागेश्वर पुलिस से बार बार निराशा हाथ लगने पर पीड़ित जवान ने अदालत की शरण ली और कोर्ट के आदेश के बाद कांडा पुलिस थाने में युवती, उसके पिता, उसके भाई, बैंक के प्रबंधक आदि के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार कांडा तहसील के सनगाड़ गांव निवासी मनीेष मेहरा जब कक्षा 11 में पढ़ता था तब उसके साथ एक लड़की भी पढ़ती थी। बाद में पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती बंधन बैंक में हल्द्वानी में नौकरी करने लगी और मनीष सेना में भर्ती हो गया।मनीष के अनुसार वह आन लाइन गेमिंग का आदि था इसी गेम में उसने मोटी रकम ईनाम के तौर पर जीती थी। चूंकि अपने सेलरी अकाउंट में मनीष इतनी बड़ी रकम नहीं मंगा सकता था। इसलिए उसने अपनी बचपन की दोस्त की मदद ली जो बैंक में काम करने लगी थी। युवती की मदद से उसने इस बड़ी धनराशि को एडजस्ट कराने की योजना बनाई। युवती ने बतायाकि वह उसके लिए हल्द्वानीे में एक प्लॉट खरीद देगी।
आरोप है कि मनीेष उसके झाँसे में आगया और उसके के एसबीआई बैंक खातेमें 99हजार रुपये पांच बार यानी कुल रूपये पाँच बार कुल 4लाख 95 हजार एक ही दिन में और फिर 30 दिसंबर 2021 को 99 हजार रूपये तेरह बार यानि 12लाख 87 हजार रूपये तथा 31 दिसंबर 2021 को 99 हजार रूपये छह बार 5 लाख94 हजार रूपये, एक जनवरी 2022 999 हजार रूपये पांच बार यानि कुल 4लाख 95 हजार,2 जनवरी को 99 हजार रूपये कुल छह बार यानि 5 लाख 94 हजार तथा 3 मार्च 2022 को 99 हजार रूपये तीन बार यानि 2लाख 97 हजार रूपये डाल दिये।
इस तरह कुल मिलाकर मनीष ने युवती के खाते में 37 लाख 62 रुपये डाले। उक्त रूपयो के अतिरिक्त 7 लाख रुपये युवती के एक्सिस बैंक के खातेमें डाले गए।इस तरह कुल लगभग 44 लाख रुपये युवकी के खाते में डाले गए। आरोप है कि जब मनीष ने युवती से जमीन के बारे में पूछताछ की तो उसने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। ज्यादा जोर देने पर युवती ने मनीष को 15 लाख रुपये वापसकर दिये। लेकिन युवती ने मनीष पररेप, धोखाधड़ी व धमकी देने जैसे संगीन आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा लालकुआं कोतवाली में दर्ज करा दिया।
मनीष ने अदालत को बताया कि 19 अक्टूबर को उसने कांडज्ञ थाने में युवती के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस ने केस दर्ज करने से इंकार कर दिया। बाद में 20 अक्टूबर को उसने पुलिस अधीक्षक बागेश्वर को मामले की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंत में उसने अधिवक्ता मनोज जोशी के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर मंजू सिंह मुंडे की अदालत में याचिका डाली।
न्यायालय ने उसकी याचिका पर सुनवाई के बाद कल ही पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच रिपोर्ट अदालत में पेश करने के आदेश जारी किए। अदालत के इन्हीं आदेशों पर कार्रवाई करते हुए कांडा पुलिस ने मनीष की तहरीर पर युवती, उसके पिता, भाई व बंधन बैंक के प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।