कालाढूंगी व कोटाबाग में भी हो ऑक्सिजन की व्यवस्था
कालाढूंगी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों में ऑक्सिजन की कमी को देखे जाने पर पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष अली हुसैन एवं सभासद हरीश मेहरा ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से कालाढूंगी व कोटाबाग एवं बैलपड़ाव अस्पताल में ऑक्सिजन व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बड़े शहरों में हॉस्पिटल में जगह नहीं है ऐसे में क्षेत्र में किसी वृद्ध या अस्थमा के मरीज को ऑक्सिजन की जरूरत होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑक्सीजन समय पर न मिलने और हल्द्वानी या अन्य शहरों तक जाने में काफी देर हो जा रही है जिस कारण लोग दम तोड़ रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाढूंगी व कोटाबाग एवं बैलपड़ाव स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है। ताकि समय पर मरीज को ऑक्सीजन मिल जाए और जान बच जाए साथ ही मेहरा व अली ने लोगों से कोरोना के प्रति जागरूक रहने, मास्क लगाने, समय-समय पर हाथ धोते रहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की है।