शिमला… #आगजनी: जुन्गा में पांच मंजिला भवन में लगी आग, लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड ने बचाई तीन मंजिलें
शिमला। जुन्गा बाजार में शुक्रवार रात को पांच मंजिला मकान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मकान के दो ऊपरी मंजिल पूरी तरह से राख हो गई है। उनमें रखा सारा सामान जलकर गया है।
नायब तहसीलदार जुन्गा ललित कुमार सकलानी ने बताया कि प्रभावित परिवार को दस हजार रुपये की राशि फौरी राहत के तौर पर मौक पर ही दी गई है। बता दें कि जुन्गा कस्बा के एक कारोबारी सुनील कुमार जमनादास के पांच मंजिला मकान में दिवाली पर्व पर शुक्रवार को करीब 9 बजे अचानक आग भड़क गई।
मकान की सबसे उपर वाली मंजिल में पूजा स्थल बना हुआ था जहां से आगजनी की शुरूआत हुई थी। मकान मालिक के अनुसार पूरे मकान की सजावट इमारती लकड़ी से की गई थी।
गनीमत यह रही कि यदि देर रात मकान में आग लगती तो जान का नुकसान भी हो सकता था। आग की लपटों से उपर की दो मंजिलें पूर्ण रूप नष्ट हो गई।
इस भवन की धरातल मंजिल में कारोबारी सुनील कुमार की दुकान और प्रथम मंजिल में रसोई व ड्रांईग रूम था जोकि सुरक्षित बचा है।
शिमला से फायर ब्रिगेड तीन गाड़ियां समय पर पहुंचने से नीचे मंजिलें बचा ली गई हैं। कारोबारी सुनील के अनुसार उनका संयुक्त परिवार इस मकान में रहता था और उपर की दो मंजिलों में उनके बैडरूम इत्यादि थे।
मकान मालिक के अनुसार करीब चालीस लाख का नुकसान हुआ है। जबकि प्रशासन ने करीब 20 लाख का अनुमान लगाया है।
जुन्गा पुलिस के अनुसार आगजनी की घटना पूजा मंदिर से हुई है जिससे कयास लगाए जा रहे कि पूजा की जोत से अथवा शॉट सर्किट से आग लगी है ।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार प्रभावित परिवार के ठहरने की व्यवस्था इस भवन की निचली मंजिल में कर दी गई है ।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI