ब्रेकिंग न्यूज : अरविंद केजरीवाल पर ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में हमला, कार्यकर्ताओं ने पिटाई के बाद युवक को किया पुलिस के हवाले

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर ग्रेटर कैलाश इलाके में एक युवक युवक ने हमला कर दिया। हमलावर ने उनके ऊपर कुछ तरल पदार्थ फेंक दिया। हमले के बाद कार्यकर्ताओं ने हमलावर को दबोच लिया। उसकी जमकर पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देश बदल रहा है : भैंस ने सड़क पर किया गोबर तो नगर निगम ने नौ हजार का ठोंका जुर्माना, भैंस भी की जब्त


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल इन दिनों रोजाना पद यात्रा कर रहे हैं। इस कड़ी में वह आज ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे थे। तभी भीड़ के बीच एक युवक उनके सामने आ गया। उसने केजरीवाल पर कुछ तरल पदार्थ फेंका। केजरीवाल के साथ चल रहे आप कार्यकर्ताओं ने उसे तंरत की धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी।

घटना के बाद आप ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताया। पार्टी ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बरकरार रखने में नाकाम बीजेपी बौखलाई हुई है। यह हमला इसलिए हुआ है क्योंकि केजरीवाल ने कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था। गृह मंत्री अमित शाह की नाकामी जग जाहिर हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : आर्मी में भर्ती कराने का झांसा देकर 24 लाख हड़पे


आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए इस हमले के बारे में दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता सभी राज्यों में रैलियां करते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता है। अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *